फतेहपुर:12 सूत्री मांगों के समर्थन में भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन,बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर,प्रतिनिधि।भाजपा फतेहपुर एवं बिंदापाथर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के बाहर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में

हीरापुर जंगल से चार साइबर आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल - जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध की छापेमारी, चार गिरफ्तार जामताड़ा,प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जिला गिरोह के चार शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल में छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के बुडीखार गांव का रहने वाला गोविन्द कुमार,करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जियनपुर गांव निवासी अर्जुन राय,नारायणपुर थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव निवासी कलीम अंसारी तथा अकबर अंसारी शामिल है।
वहीं गिरफ्तार गोविन्द कुमार अपने ससुराल जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जियनपुर में रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था। एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एसआई जयन्त तिर्की, एएसआई बिनोद सिंह, स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल में छापेमारी कार्रवाई गई। जहां से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड सख्या 34/25 दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 15 मोबाइल, 19 फर्जी सिम कार्ड तथा एक एटीएम कार्ड बरामद: एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से 15 मोबाइल 19 फर्जी सिम कार्ड तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। बताया कि ये साइबर आरोपी एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजते थे कि आपका खाता बंद हो गया। पैन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर एपीके फाइल भेजते थे। एपीके फाइल डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करते थे। इनका कार्यक्षेत्र मुलत: बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और दिल्ली है। फोटो जामताड़ा 01:मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी व अन्य। फोटो जामताड़ा 02: साइबर आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फर्जी सिमकार्ड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।