बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
कुंडहित,प्रतिनिधि।मनरेगा,अबुआ व प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्

बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा कुंडहित,प्रतिनिधि। मनरेगा,अबुआ व प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा,अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15 वे वित्त आयोग, पेंशन, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजनाओ क्रियान्वयन की समीक्षा और संबंधित कर्मियों को को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं मनरेगा की समीक्षा के क्रम में पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यस्थलों पर नियमानुसार आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने कहा कि मजदूरों के आधार सीडिंग का लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।
उन्होंने सभी योजनाओ को विभागीय मापदंडो के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। अन्य योजनाओं में लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर्मियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सहायक अभियंता, प्रखंड प्रधान लिपिक, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, रोजगार सेवक, बीएफटी, सामाजिक सुरक्षा ऑपरेटर आदि उपस्थित थे। फोटो कुंडहित: मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक करते बीडीओ जमाले राजा व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।