विशेष वाहन जांच अभियान में पांच का कटा चालान
जामताड़ा, प्रतिनिधि।एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर मंगलवार को जामताड़ा थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष रूप से हेलमे

विशेष वाहन जांच अभियान में पांच का कटा चालान जामताड़ा, प्रतिनिधि। एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर मंगलवार को जामताड़ा थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष रूप से हेलमेट तथा सीट बेल्ट की जांच की गई। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों के चालको का सीट बेल्ट इत्यादि की जांच की गई। वहीं पुलिस की ओर से चलाए गए इस ड्राइव में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने के आरोप में पांच का चालान काटा गया। जबकि शेष वाहन चालकों का कागजात इत्यादि जांच कर छोड़ दिया गया। मौके पर जामताड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ सघन वाहन जांच अभियान चला।
जिसमें विशेष रूप से बिना हेलमेट पान के गाड़ी चलाने वालों तथा चार पहिया चलने वाले की सीट बेल्ट की जांच की गई। फोटो जामताड़ा 003: मंगलवार को जामताड़ा थाना के समीप वाहनों की जांच करती पुलिस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।