Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Road Accidents in Laharapur Claim Lives of Two Young Men

सीतापुर-अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

Sitapur News - लहरपुर में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहले हादसे में एक युवक बाइक से गहरी खाई में गिर गया, जबकि दूसरे में पिकअप की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 7 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में भदफर मार्ग पर केवानी नदी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव पुत्र धनपाल 18 वर्ष निवासी ग्राम गरकटिया लहरपुर से बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था। तभी केवानी नदी मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना परिजनों द्वारा दी गई थी, बाइक गिर जाने से नवयुवक की मौत हो गई है। परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते थे ना ही पोस्टमार्टम करना चाहते थे। मृतक शिव स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज का छात्र था, जिसकी मौत की सूचना पर मंगलवार को शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उसके सम्मान में विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। दूसरी घटना में पिकअप की टक्कर से एक बाइकसवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। ऐसे में एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली नगर के मोहल्ला नई आबादी कटरा निवासी हासिम 30 वर्ष पुत्र आसिक अली मोटरसाइकिल से बिसवां से लहरपुर आ रहा था, उसी दौरान ग्राम दारानगर के निकट सामने से आ रहे पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे हासिम की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से हाशिम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें