Hindi Newsफोटोये हैं बेस्ट कैमरा वाले टॉप-10 स्मार्टफोन, Dxomark की ओर से मिली है रैंकिंग

ये हैं बेस्ट कैमरा वाले टॉप-10 स्मार्टफोन, Dxomark की ओर से मिली है रैंकिंग

दुनिया के सबसे अच्छे कैमरा स्मार्टफोन्स की रैंकिंग dxomark प्लेटफॉर्म की ओर से की जाती है। आइए हम आपको टॉप-10 डिवाइसेज की रैंकिंग बताते हैं।

Pranesh TiwariFri, 10 Jan 2025 10:52 PM
1/11

ये हैं बेस्ट कैमरा वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स, Dxomark की ओर से मिली है रैंकिंग

कौन से स्मार्टफोन का कैमरा बेस्ट है, इसका पता लगाने के लिए Dxomark प्लेटफॉर्म की ओर से उनकी रैंकिंग की जाती है। यह प्लेटफॉर्म अलग-अलग पहलुओं की जांच करते डिवाइसेज को रैंक करता है। हम बेस्ट कैमरा वाले टॉप-10 डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं।

2/11

Huawei Pura 70 Ultra

दुनिया का बेस्ट कैमरा वाला स्मार्टफोन हुवावे के इस डिवाइस को माना गया है और इसे dxomark रैंकिंग में बेस्ट स्कोर मिला है। इस फोन के कैमरा को 163 पॉइंट्स दिए गए हैं।

3/11

Google Pixel 9 Pro XL

गूगल पिक्सल लाइनअप के इस सबसे पावरफुल स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसके कैमरा को 158 पॉइंट्स और सेल्फी कैमरा को 148 पॉइंट्स मिले हैं।

4/11

Honor Magic6 Pro

रैकिंग लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर मौजूद ऑनर स्मार्टफोन को dxomark ने 158 कैमरा पॉइंट्स दिए हैं। इसके सेल्फी कैमरा को 151 पॉइंट्स मिले हैं।

5/11

Apple iPhone 16 Pro Max

ऐपल का सबसे पावरफुल आईफोन iPhone 16 Pro Max बेस्ट कैमरा डिवाइसेज की रैंकिंग में चौथी पोजीशन पर है। इसे 157 कैमरा पॉइंट्स और 151 सेल्फी कैमरा पॉइंट्स मिले हैं।

6/11

Apple iPhone 16 Pro

आईफोन 16 के प्रो मॉडल्स का कैमरा सेटअप एक जैसा है, यही वजह है कि iPhone 16 Pro में भी दमदार कैमरा मिलता है और इसे भी 157 कैमरा पॉइंट्स दिए गए हैं।

7/11

Huawei Mate 60 Pro+

ऐपल के सबसे पावरफुल आईफोन मॉडल की तरह ही हुवावे डिवाइस को भी 157 कैमरा पॉइंट्स मिले हैं और यह टॉप-10 लिस्ट में छठी पोजीशन पर है।

8/11

Oppo Find X7 Ultra

ओप्पो की फाइंड-सीरीज के डिवाइसेज परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक इनोवेटिव फीचर्स के साथ आते हैं। लिस्ट में शामिल इकलौते ओप्पो फोन को 157 कैमरा पॉइंट्स मिले हैं।

9/11

Huawei P60 Pro

हुवावे के इस प्रीमियम स्मार्टफोन का कैमरा स्टिल और वीडियो परफॉर्मेंस दोनों में दमदार है और इसे आठवीं पोजीशन के लिए 156 पॉइंट्स दिए गए हैं।

10/11

Apple iPhone 15 Pro Max

ऐपल iPhone 15 लाइनअप का सबसे पावरफुल डिवाइस रैंकिंग में 9 नंबर पर है। इसे मेन कैमरा में 154 पॉइंट्स और सेल्फी में 149 पॉइंट्स मिले हैं।

11/11

Apple iPhone 15 Pro

सितंबर, 2023 में लॉन्च iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल को भी प्राइमरी कैमरा के मामले में 154 पॉइंट्स और सेल्फी कैमरा के मामले में 149 पॉइंट्स दिए गए हैं।