Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsImprovement of Road Leading to Historic Tameshwar Nath Temple in Sant Kabir Nagar

साढ़े सात करोड़ खर्च कर चौड़ी होगी तामेश्वरनाथ धाम की सड़क

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ऐतिहासिक स्थल बाबा तामेश्वरनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
साढ़े सात करोड़ खर्च कर चौड़ी होगी तामेश्वरनाथ धाम की सड़क

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। ऐतिहासिक स्थल बाबा तामेश्वरनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क की दशा सुधरेगी। करीब 4.30 किलोमीटर तक साढ़े पांच मीटर सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण होगा। इससे शिव दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को जहां सहूलियत होगी,वहीं क्षेत्रीय जनता को भी इसका लाभ होगा।

विकास खंड खलीलाबाद में अत्यंत प्राचीन तामेश्वरनाथ शिव मंदिर स्थित है। यह महाभारत कालीन मंदिर है। इस मंदिर का इतिहास करीब 800 वर्ष पुराना है। मुगल काल से पहले से स्थापित इस प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि, सावन माह में मेला लगता है। वैसे यहां प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु पहुंच कर जलाभिषेक कर मन्नते मांगते है। यहां उपनयन और मुंडन जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम होते है। तामेश्वरनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। सड़क जगह-जगह टूटफूट गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मशंकर भारती बताते है कि मंदिर की महत्ता यह है कि यहां सच्चे मन मांगी गई भक्तों की मुरादे पूरी होती है। उक्त धर्म स्थल पर प्रतिवर्ष करीब 15 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है। यहां की बदहाल सड़क की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कते उठानी पड़ रही है। विधायक अकुंर राज तिवारी ने तामेश्वरनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के लिए प्रस्तावित किया है। पीडब्लूडी विभाग ने गिरधरपुर से तामेश्वरनाथ धाम होते हुए एनएच-328 ए मार्ग का चौड़ीकरण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार का कर शासन को भेजा है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन की शासन की मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।

ऐतहासिक तामेश्वरनाथ शिवमंदिर को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। 4.30 किलोमीटर दूरी तक सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी। इस पर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च होगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उम्मीद है कि शासन स्तर से जल्द ही सड़क निर्माण की मंजूरी मिल जाएगी।

राकेश कुमार पांडेय,

एक्सईएन,पीडब्लूडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें