कम उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस बहुत ही कम लोग बन पाते हैं। इनमें से ही एक हैं आशना चौधरी, जिन्होंने तीसरे प्रयास में इस मुश्किल परीक्षा को पास कर आईपीएस बनीं। फिलहाल आशना गोरखपुर में ट्रेनिंग कर रही हैं।
यूपी पुलिस की साइट के मुताबिक हापुड़ के पिलखुआ की रहने वालीं आशना चौधरी का जन्म 28 अगस्त 1998 में हुआ था। डॉ.अजीत सिंह सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर और मां इंदु सिंह गृहिणी हैं। आशना की शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल, उदयपुर के सेंट मैरी स्कूल और गाजियाबाद के पब्लिक स्कूल में हुई थी। 12वीं में 96.5 प्रतिशत आए थे।
12वीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद आशना चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया।
आशना ने पहली बार 2020 में यूपीएससी की परीक्षा दी। लेकिन वह प्रिलिम्स की परीक्षा भी पास नहीं कर सकीं। दूसरी बार 2021 में एग्जाम दिया। लेकिन इस बार कुछ नंबरों से चूक गईं।
हिम्मत कर तीसरी बार परीक्षा दी और यूपीएससी क्रेक किया। 992 अंकों के साथ आशना की 116वीं रैंक पर आई। आईएएस की जगह उन्हें आईपीएस को प्राथमिका दी।
आशना चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।