Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWater Supply Crisis in Urban Areas Residents Suffer Due to Disruptions

कटरा में जलापूर्ति ठप, दिनभर पानी को तरसे लोग

Basti News - बस्ती में शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है, जिससे लोग परेशान हैं। कटरा, बैरिहवा और अन्य स्थानों पर पानी नहीं आ रहा है। जलापूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त होने से समस्या बढ़ गई है। लोग गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
कटरा में जलापूर्ति ठप, दिनभर पानी को तरसे लोग

बस्ती, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। कटरा, आंशिक आवास विकास, बैरिहवा, बभनगांवा, रमेश्वरपुरी और फौव्वारा तिराहा पर सुबह से ही पानी नहीं आने से लोग परेशान दिखे। पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है। बताया गया कि जिस लाइन से लोगों ने कनेक्शन लिया है, उसके क्षतिग्रस्त होने से उसकी सप्लाई ठप कर दी गई है। इससे लोगों को दिनभर पानी के लिए तरसना पड़ा। गर्मी में लोगों के हलक सूख गए। बोतलबंद पानी लेकर काम चलाया। राधेश्याम, राकेश, राजकुमार, मनीष और सत्यम ने बताया कि अक्सर पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है, इससे परेशानी होती है। मंगलवार पूरे दिन पानी के लिए तरसना पड़ा।

इसके अलावा पुराना डाकखाना, पतेलवा, डमरूआ आदि क्षेत्र में भी जलापूर्ति ठप होने से समस्या खड़ी हो गई है। जेई जलकल अर्चना कुमारी का कहना है कि छोटी लाइन से जलापूर्ति अभी कटरा में ठप है। जल्द ही उसे बहाल कराया जाएगा। लीकेज आदि की समस्या आने पर उसे दुरुस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें