Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeenager Commits Suicide by Hanging from Mango Tree in Basti After Father s Scolding

आम के पेड़ से लटकती मिली किशोर की लाश

Basti News - नगर थानांतर्गत नेवरीगाढ़ा में 14 वर्षीय किशोर अमन यादव ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आम के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने रात को उसकी तलाश की, तब उसका शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
आम के पेड़ से लटकती मिली किशोर की लाश

नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। नगर थानांतर्गत नेवरीगाढ़ा में एक किशोर ने आम के पेड़ में फंदे से लटककर जान दे दी। वह पिता के डांटने से क्षुब्ध था। घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से उसका शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। नेवरीगाढ़ा कुसरौत निवासी रोहित यादव का बेटा अमन यादव (14) कक्षा सात का छात्र था। परिजनों ने बताया कि उसे गुस्सा जल्दी आ जाता था। सोमवार को पिता रोहित यादव ने किसी बात पर नाराज होकर उसे डांट दिया था। इसी बात से वह नाराज होकर घर पर ही गुमशुम बैठा रहा। रात को खाना खाने के बाद वह घर से बाहर निकल गया।

परिवार के लोगों ने समझा कि आसपास किसी दोस्त के पास गया होगा। काफी देर होने पर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। टॉर्च लेकर परिजन ढूंढते हुए घर से करीब 100 मीटर दूर सीवान में गए तो देखा कि आम के पेड़ में अमन रस्सी के फंदे से लटक रहा था। यह देखकर परिजन आवाक रह गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अमन की मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें