पहलगाम हमले का विरोध जारी, निकला कैंडल मार्च
Basti News - बस्ती में पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेताओं ने कायरता की निंदा करते हुए...

बस्ती, निज संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, कैंडल मार्च, शोकसभा व आक्रोश सभा जारी है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी कैंडल के साथ सड़क पर उतर कर निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या पर विरोध जताया और आतंकवाद के साथ पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की अपील की। इसके अलावा आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद तथा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने भी विरोध-प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसो. उत्तर प्रदेश ने पहलगाम हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स कक्ष से निकला कैंडल मार्च गांधी कलाभवन परिसर पहुंचा, जहां पर गांधी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त हुआ। मीडिया प्रभारी डॉ. एलके पाण्डेय ने कहा दहशतगर्दो को धर्म व जाति के नजरिये से देखना ठीक नहीं है। भारत सरकार को कठोर फैसला लेना होगा। कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से उदय प्रताप पाल, सुरेन्द्र नाथ, उपाध्याय, ओमप्रकाश मिश्र, रामशंकर चौधरी, राधेश्याम तिवारी, दीनानाथ शुक्ल, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, रामशब्द पाण्डेय, राजेश्वरी उपाध्याय, रामअजोरे यादव, रामप्रकाश सिंह, देवनरायन प्रजापति, रमेशधर द्विवेदी, अंगीरा प्रसाद, सहित आद मौजूद रहे।
आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद तथा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजन में लोग शास्त्री चौक पर जुटे। पहलगाम में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता जगदीश शुक्ला ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादीयों ने अत्यंत कायरतापूर्ण कार्य किया है। आरोग्य भारती के प्रदेश सचिव डॉ. दीपक सिंह, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। डॉ.वीके श्रीवास्तव, डॉ. बाल कृष्ण यादव, डॉ. अजीत कुशवाहा, डॉ. लल्लन प्रसाद, डॉ. कल्पना, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, दयाशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।