एक दरोगा, दो सिपाही निलंबित, स्कूटी सवार हिरासत में
Gorakhpur News - फॉलोअप फोटो:::: वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने की कार्रवाई, स्कूटी चालक को आज कोर्ट में

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता जंक्शन के एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) पर स्कूटी दौड़ाने के मामले में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मंगलवार को जहां स्कूटी चालक को आरपीएफ ने गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म नंबर तीन से 9 पर ड्यूटी कर रहे एक दरोगा और दो कांस्टेबल निलंबित कर दिए गए हैं। पकड़े गए व्यक्ति को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल, आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार के अंक में ‘गोरखपुर जंक्शन के एफओबी पर धड़ल्ले से दौड़ाई स्कूटी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस संबंध में जानकारी होते ही लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने तत्काल व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। आयुक्त के निर्देश पर गोरखपुर आरपीएफ ने सीसीटीवी से स्कूटी नंबर की पहचान की और रेल एक्ट की धारा 147 में चालान कर दिया। उधर, आरपीएफ ने वाहन चालक की पहचान कर मंगलवार को उसे हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने ड्यूटी में लगे एक दरोगा और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है। स्कूटी चालक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्लेटफार्म पर वाहन ले जाना अपराध, जेल तक का प्रावधान
प्लेटफार्म पर वाहन चलाना अपराध है। यदि कोई ऐसा करता है तो जुर्माने के साथ ही जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है। रेलवे अधिनियम 147 के अनुसार प्लेटफार्म या एफओबी पर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। इसके लिए, जुर्माना और छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है। यह नियम सुरक्षा कारणों से बनाया गया है। प्लेटफार्म पर वाहनों को अनुमति देना, दुर्घटनाओं और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
तीन धाराओं में केस दर्ज
थाना शाहपुर के रहने वाले स्कूटी चालक के खिलाफ आरपीएफ ने रेल परिसर में अनाधिकृत रूप से वाहन प्रवेश करने को लेकर रेल अधिनियम की धारा 159, 145,147 में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।