शेयर बाजार के लिए पिछले सप्ताह बेहद खराब रहा। लगातार पांच दिन की गिरावट के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत नीचे आया। भारतीय शेयर बाजार में यह जून, 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। लगातार पांच दिनों गिरावट के बीच इक्विटी निवेशकों के 18.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। हालांकि, इस जबरदस्त गिरावट के बावजूद 6 पेनी शेयरों में 40% से अधिक की बढ़त देखी गई। आइए जानते हैं डिटेल में...
कंपनी के शेयर बीते सप्ताह लगातार तेजी में थे। इस दौरान इसमें हर दिन अपर सर्किट लग रहा था। शुक्रवार को कारोबार के दिन इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 3.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। पांच दिन में इस शेयर में 44% तक की तेजी देखी गई। इसका मार्केट कैप 91.10 करोड़ रुपये रहा।
इस शेयर में शुक्रवार 20 दिसंबर को 20% का अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर 18.24 रुपये पर पहुंच गइ थे। पांच दिन में यह शेयर 42% तक का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 89.35 करोड़ रुपये है।
इस शेयर में बीते शुक्रवार को 10% तक की तेजी देखी गई थी। कंपनी के शेयर 21.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली हुई और यह शेयर 18.02 रुपये पर बंद हुआ। पांच दिन में 41% तक चढ़ गया। इसका मार्केट कैप 429.24 करोड़ रुपये है।
कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 15% से अधिक चढ़ गए थे और यह शेयर कारोबार के दौरान 9.25 रुपये पर पहुंच गया था। पांच दिन में यह शेयर 36% तक चढ़ गया। इसका मार्केट कैप 168.56 करोड़ रुपये है।
कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 3.03 रुपये पर पहुंच गए थे। पांच दिन में यह शेयर 25% तक चढ़ गया। कंपनी का मार्केट कैप 60.60 करोड़ रुपये है।
अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 20% से अधिक उछल गए। बीते शुक्रवार को इसमें 5% तक की तेजी देखी गई थी और यह कारोबार के दौरान 4.82 रुपये पर पहुंचा था। इसका मार्केट कैप 219.99 करोड़ रुपये है।