चीनी मिल के सुलभ शौचालय पर लटक रहा ताला
Azamgarh News - सठियांव के चीनी मिल परिसर में सुलभ शौचालय का ताला लटका हुआ है, जिससे किसान खुले में शौच करने को मजबूर हैं। मिल प्रबंधन किसानों को कोई सुविधा नहीं दे रहा है, जिसमें पेयजल और शौचालय की कमी शामिल है।...
सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। चीनी मिल परिसर के सुलभ शौचालय कपर ताला लटक रहा है। गन्ना लेकर चीनी मिल पहुंच रहे किसान परेशान हैं। किसानो को शौच के लिए खुले मैदान में जाना पड़ रहा है। सराकर के स्वच्छता मिशन को मिल प्रबंधन पतीला लगा रहा है।
चीनी मिल परिसर में बना सुलभ शौचालय शो पीसी बना हुआ है। चीन मिल परिसर में किसानो की सुविधा के लिए सुलभ शैचालय बना है। इस समय जनपद के सैकड़ो किसान रोज चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंच रहे है। सुलभ शौचालय में ताला बंद होने से जरूरत पड़ने पर किसानो को खुले में शौच करना पड़ रहा है। किसान मुलायम यादव, पिंटू यादव, रमेश वर्मा, राजेश, जीत बहादुर, संत विजय सहित अन्य किसानों ने बताया की मिल प्रशासन किसानो को कोई भी सुविधा नहीं दे रहा है। पानी पिने के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा भी नहीं है। शौचालय में भी ताला बंद करा दिया गया है, कड़ाके की ठंड में किसानो के रहने का भी कोई इंतजाम नहीं है। सभी किसान इधर उधर घूम कर अपनी ट्राली के नम्बर का इंतजार कर रहे है। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे रात बीता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।