क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राएं रहीं अव्वल
Mau News - मऊ में सड़क सुरक्षा के तहत परिवहन विभाग ने सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में क्विज, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में रजनी त्रिपाठी, खुशी मद्धेशिया, सबा परवीन, प्रियांशी, और...
मऊ, संवाददाता। सड़क सुरक्षा के तहत परिवहन विभाग की ओर से शहर के सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में क्विज, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें
सोनीधापा बालिका इंटर कालेज की रजनी त्रिपाठी और खुशी मद्धेशिया प्रथम, लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल के आर्यन गुप्ता और देवांश सिंह द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवदह के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में जैश किसान इंटर कालेज घोसी की सबा परवीन प्रथम, लिटिल फ्लावर खालिसपुर की प्रियांशी द्वितीय आए सोनीधापा की फलक खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सोनीधापा की प्राची श्रीवास्तव प्रथम, लिटिल फ्लावर इंटरनेशन की पल्लवी राव द्वितीय और बापू स्मारक इंटर कालेज दरगाह की पुष्पांजलि विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एआरटीओ अरविंद कुमार जैशल और सोनीधापा की शकुंतला खंडेलवाल ने विजेता सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जनपद नोडल अधिकारी ऋचा त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजन किया गया।निर्णायक मंडल में डीसीएसके पीजी कालेज के डा. विशाल जायसवाल आए आर्टिस्ट मुमताज खान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।