Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Airport Flight Operation to be suspended for two hours for 8 days Republic day 2025 NOTAM

दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 घंटों के लिए फ्लाइटों पर रोक, इन 8 दिनों के लिए एडवाइजरी

  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएल) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान के बारे में जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 दिनों के लिए फ्लाइटों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह रोक सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। यानी इन दो घंटों के लिए ना तो कोई फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगी और ना यहां से उड़ान भरेगी। यह रोक 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लगाई गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है।

एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने 'नोटिस टू एयरमेन' (एनओटीएएम) एडाइजरी शेयर की है। इसमें कहा गया है कि "19 से 26 जनवरी तक गणतंत्र दिवस के लिए जारी नोटम के अनुसार, भारतीय समयानुसार सुबह 10:20 से दोपहर 12:45 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर ना कोई उड़ान आएगी और ना जाएगी।

बता दें, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएल)' ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान के बारे में जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें