Hindi Newsबिहार न्यूज़Neeraj was shot in the head lying unconscious in the corn field police is investigating mystery of his death

सिर में लगी थी गोली, मकई के खेत में बेहोश पड़ा था नीरज, पुलिस खंगाल रही मौत का रहस्य

  • घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया गया है। गोली लगने से किशोर की मौत हुई है। घटना हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटनास्थल पर एसएफएल की टीम जांच के लिए पहुंच रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, रानीगंज, एक संवाददाताSun, 19 Jan 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के अररिया में गोली लगने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है। गोली सुबह लगी जबकि मौत दोपहर बाद हुई। गोली लड़के के सर में लगी है। मृतक नीरज पासवान बेंगवाही गांव के वार्ड एक निवासी अशोक पासवान का बेटा था। घटना को लेकर मृतक के परिजन सोनू कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे नीरज अपने कुछ दोस्तों के साथ था। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित बेंगवाही गांव की है। नीरज घायल हालत में मकई के खेत में बेसुध पड़ा था।

इस बीच गांव के लोगों द्वारा जानकारी मिली कि नीरज को गोली लगी है। इसके बाद जब खेत में गए तो पाया कि सर में गोली लगी थी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए रानीगंज रे़फरल अस्पताल लाये, रानीगंज रे़फरल अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन नीरज को घायल अवस्था में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में चौकीदार के बेटे की सनसनीखेज करतूत, 5 साल के बच्चे को पेट्रोल डाल जलाया

इधर घटना के बाद घटनास्थल पर रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता कुमारी, एसआई नीतू कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है। अपर थानाध्यक्ष कनकलता कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया गया है। गोली लगने से किशोर की मौत हुई है। घटना हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटनास्थल पर एसएफएल की टीम जांच के लिए पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें:4 थानेदारों को 5-5 हजार का जुर्माना, लोक शिकायत निवारण कोर्ट का फरमान, वजह जानें

रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन बिना जांच पूरी हुए कुछ नहीं कहा जा सकता है। शव को पोस्टमार्टम में लेने की प्रक्रिया की रही है। जांच चल रही है। परिजन सदमे में है। वे खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें