Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAjay Jaiswal Offers Free Train Journeys for Kumbh Mela Pilgrims from Mau

समाजसेवी की अनोखी पहल, मिलेगा नि:शुल्क रेल टिकट और लंच पैकेट

Mau News - मऊ, संवाददाता। तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत इटौरा चौबेपुर निवासी समाजसेवी

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 19 Jan 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on

मऊ, संवाददाता। तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत इटौरा चौबेपुर निवासी समाजसेवी अजय जायसवाल ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही एक अनोखी पहल की है। समाजसेवी ने मां उषा जायसवाल सेवा संस्थान इटौरा चौबेपुर के तत्वावधान में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के स्नान के लिए जनपद के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से अलग-अलग दिन प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का सफर नि:शुल्क किया है। साथ में लंच पैकेट का भी इंतजाम किया है।

इसमें पहला नि:शुल्क सफर मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए डेमो ट्रेन का है। जो 28 जनवरी को रेलवे स्टेशन घोसी से प्रयागराज तक नि:शुल्क है। दूसरा सफर बसंतपंचमी के अवसर पर 2 फरवरी को रेलवे स्टेशन कोपागंज से मेला स्पेशल ट्रेन (05121) में किया है। तीसरा सफर माघी पूर्णिमा के अवसर 11 फरवरी को रेलवे स्टेशन इंदारा से प्रयागराज है। इसी दिन 11 फरवरी को ही रेलवे स्टेशन घोसी से भी श्रद्धालुओं को टिकट खिड़की से नि:शुल्क टिकट उपलब्ध कराया जायेगा। इस बाबत अजय जायसवाल ने बताया कि इन स्नान की तिथियों में जनपद से किसी भी गांव के श्रद्धालु समयानुसार निर्धारित तिथि पर स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंच कर नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। उसे टिकट काउंटर से टिकट के साथ लंच पैकेट भी दिया जायेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें