कम दाम पर कारोबार करने वाली छोटी कंपनी के शेयरों को पेनी स्टॉक कहते हैं। कभी-कभी इस तरह के शेयर छोटी अवधि में ही मल्टीबैगर रिटर्न दे जाते हैं। हालांकि, अस्थिरता और लो लिक्विडिटी के चलते इसमें जोखिम जरूर होता है लेकिन इस तरह के शेयर कम दाम पर मिलने के कारण निवेशकों को आकर्षित भी करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेनी शेयर के बारे में बता रहे जो कि कम समय में तगड़ा रिटर्न दे गया है। आइए जानते हैं डिटेल में...
श्री अधिकारी ब्रदर्स टीवी के शेयर एक साल में 20,000% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 3.50 रुपय से बढ़कर वर्तमान में 722.55 रुपये हो गई।
आयुष वेलनेस लिमिटेड के शेयर सालभर में 2000% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर 86.70 रुपये पर आ गई।
हेल्दी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड के शेयर सालभर में 1400% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर 90 रुपये तक पहुंच गई।
कंपनी के शेयर सालभर में 13 रुपये से बढ़कर 185.90 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान वैंटेज नॉलेज एकेडमी लिमिटेड ने 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
मार्सन्स के शेयर सालभर में सालभर में 1200% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 13 रुपये से बढ़कर 179.25 प्राइस तक पहुंच गई।
ऐस एंजिटेक शेयर सालभर में 1000% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 19.76 रुपये से बढ़कर वर्तमान में 202.85 रुपये आ गई।
बीआईटीएस शेयर के शेयर सालभर में 2 रुपये से बढ़कर 18.27 रुपये तक आ गए। इस दौरान इसने 774% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
सालभर में तारापुर ट्रांसफार्मर के शेयर 650% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये से बढ़कर 45 रुपये तक पहुंच गई है।
एयरस्पेस इंडस्ट्रीज के शेयर एक साल में 6 रुपये से बढ़कर 42.94 रुपये पर आ गए। इस दौरान इसने 580% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन के शेयर सालभर में 3.65 रुपये से बढ़कर 24.01 रुपये पर आ गए। इस दौरान इसने 560% तक का रिटर्न दिया है।