जाम में फंसे बिहार के साथ अन्य तीर्थयात्री
Jaunpur News - सतहरिया में मुंगराबादशाहपुर में जाम की समस्या हल नहीं हो रही है। महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के तीर्थयात्री चार दिन से यात्रा कर रहे हैं, लेकिन जाम...
सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर में जाम की समस्या का निजात मिलने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे महाकुम्भ हो या अन्य दिन। हालांकि इस समय महाकुम्भ प्रयागराज स्नान करने जाने वाले का रेला उमड़ पड़ा है। शनिवार को श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम इस कदर रहा कि अन्य प्रांतों के श्रद्धालु कराह उठे। बिहार प्रांत के कंचन, मनीषा व रामशरण ने बताया कि चार दिन से हम लोग प्रयागराज स्नान करने के लिए घर से निकले हैं। अभी यहां तक पहुंच पाए हैं। मुंगराबादशाहपुर चौराहे से लेकर सतहरिया तक शनिवार भोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसमें तीर्थयात्रियों को वाहन में बैठकर जाम खुलने का इंतजार करते रहे। इसके चलते पुलिस सहित तैनात जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। महाशिवरात्रि नजदीक आता देख स्नानार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार पूरी रात नगर के अंदर से वाहनों का आना जाना लगा रहा। नगर के गोला मंडी, कटरा आदि गली मोहल्ले से भी वाहन आ जा रहे थे। जाम में न फंसे इसको लेकर मेले के लिए बनाए गए अस्थाई मार्गों से वाहनों का आना जाना लगा रहा। जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।