Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaos over road during wedding Dalit bride sisters were chased and beaten groom father head was also broken

शादी में रास्ते को लेकर बवाल, दलित दुल्हन बहनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दूल्हे के पिता का भी सिर फोड़ा

  • मथुरा में रास्ते को लेकर शादी में बवाल हो गया। रिफाइनरी के गांव करनावल में शुक्रवार रात गांव के नामजदों ने पार्लर से आ रही दलित परिवार की दो दुल्हन बहनों व उसकी बुआ फूफा के साथ मारपीट की।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मथुराSat, 22 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
शादी में रास्ते को लेकर बवाल, दलित दुल्हन बहनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दूल्हे के पिता का भी सिर फोड़ा

यूपी के मथुरा में रास्ते को लेकर शादी में बवाल हो गया। रिफाइनरी के गांव करनावल में शुक्रवार रात गांव के नामजदों ने पार्लर से आ रही दलित परिवार की दो दुल्हन बहनों व उसकी बुआ फूफा के साथ मारपीट की। इसकी जानकारी होने पर घराती-बाराती पहुंचे तो उन पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए दूल्हे के पिता का सिर फोड़ दिया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर ट्रैक्टर से कार समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त कर जान से मारने की धमकी दी। दूल्हे का पिता बिना बेटों की शादी किये बारात वापस ले गया। मामले को लेकर गांव में तनात है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया। तहरीर पर 15 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला समेत तीन नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिफाइनरी के गांव करनावल में शुक्रवार रात दो दलित बहनों की बारात ब्राह्मण खेड़ा से आयी थी। ताराचंद्र अपने बेटे देवेन्द्र और अर्जुन की बारात लेकर आये थे। परिजन उत्साह पूर्वक बारातियों की आवभगत में लगे थे तो फूफा रंजीत और बुआ दुल्हनों को टाउनशिप स्थित पार्लर से ईको कार में बिठा हंसी खुशी लेकर गांव आ रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे करनावल गोशाला के समीप कच्चे रास्ते में बारातियों का डीजे वाहन खड़ा होने के चलते कार रुक गयी। तभी वहां होकर बाइक से गुजर रहे गांव के तीन युवकों ने रास्ता न होने पर कार सवार से गाली-गलौज कर दी।

आरोप है कि इसका विरोध करने पर आक्रोशित बाइक सवार युवकों ने परिजनों को सूचना देकर कार से फूफा को खींच कर पिटाई कर दी। इसे देख कार से उतर बुआ और दुल्हन बहनों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गयी। दुल्हनों के ऊपर कीचड़ डाल दी। इस दौरान फूफा के गले से सोने की चेन तोड़, अंगूठी छीन जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। दुल्हन के शोर मचाने पर बाराती और घराती मौके पर पहुंचे तो नामजद व उनके परिजनों ने सभी पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इस दौरान दूल्हे के पिता का सिर फट गया तो नामजदों ने कार समेत दो वाहनों को ट्रैक्टर से टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें:सेल्सगर्ल ने चुना मौत का रास्ता, प्रेमी से चैटिंग करते-करते प्रेमिका ने खाया जहर

आरोप है कि नामजदों ने दोनों दुल्हन बहनों से अभद्रता की। इसको लेकर गांव में तनाव हो गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया। हमले के बाद दोनों दूल्हे भाई बिना शादी किये बारात बैरंग वापस ले गए। इसकी जानकारी होने पर बेटियों के परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि रात भर लड़की पक्ष के साथ ही पुलिस ने भी दुल्हा पक्ष को समझाकर मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने एहतियातन शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना को लेकर शादी वाले घर में पल भर में मायूसी छा गयी। लड़की पक्ष की ओर से तहरीर पर 15 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीन नामजदों को गिरफ्तार किया।

ब्राह्मणखेड़ा से आयी थी दोनों की बारात

पुलिस के अनुसार गांव करनावल निवासी पदम सिंह ने अपनी दो बेटियों को रिश्ता गांव ब्राह्मण खेड़ा, डीग निवासी ताराचंद्र के दो बेटों के साथ की थी। शुक्रवार रात गांव करनावल में बारात आ गयी। दोनों ही परिवार शादी को लेकर उत्साहित थे। लेकिन खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने बेटियों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लोकेश, सतीश,श्रभ्पाल, शिशुपाल, रोहताश, अजय, निशांत, ऊदल, बृजेश, दीपू, शुभम, पवन, बटुआ, अनिल, अमित व कुछ अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें:ससुराल वालों के तानों से परेशान महिला तीन बेटियां संग गंगा में कूदी, एक लापता

पुलिस अधिकारी पहुंचे पीड़ित पक्ष के घर

बरातियों के साथ मारपीट और बारात के बैरंग बिना शादी के वापस चले जाने के बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया था। पुलिस ने दुल्हा पक्ष से दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ समझा-बुझा कर मनाने का प्रयास किया, लेकिन लड़का पक्ष शादी करने से इंकार करता रहा। आखिरकार बात नहीं बन सकी। इसको लेकर दुल्हनों के घर में कोहराम मच गया। इस दौरान शनिवार को एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर पीड़ित के घर जाकर बातचीत की। एसपी सिटी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके साथ न्याय होगा। जिन लोगों ने मारपीट व अभद्रता की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। एसपी सिटी ने बताया कि महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।

ये भी पढ़ें:सात फेरों से पहले दूल्हे ने कही ऐसी बात, सुनते ही लड़की के पिता ने पकड़ा माथा

गांव से घर छोड़ भागे आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी अपने घरों पर ताला लगाकर भाग गये। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इसको लेकर पुलिस टीमें नामजदों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही हैं। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। एहतियातन गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात है।

धरी रह गयीं तैयारी, सूना मंडल

मथुरा। युवकों द्वारा की गयी मामूली बात को लेकर की गयी मारपीट, अभद्रता व उपद्रव ने गरीब की दोनों बेटियों की शादी तुड़वा दी तो उनकी खुशियों को मायूसी में बदल दिया। बेचारा पिता खून के आंसू रो रहा है। उसका कहना है कि अब वह फिर से कैसे अपनी बेटियों के हाथ पीले कर सकेगा। सब कुछ जरा सी दबंगई ने खत्म कर दिया। बताते चलें कि बेटियों का पिता पदम सिंह राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसकी दो बेटियों के हाथ पीले करने के लिये रिश्ता देखने के साथ ही शादी के लिये एक-एक पाई जोड़ रहा था। ब्राह्मण खेड़ा से दो सगे भाईयों के साथ अपनी दोनों बेटियों का रिश्ता तय किया। दान-दहेज की व्यवस्था में जुट गया। बताते हैं कि उसने अपनी कमाई के साथ ही कुछ रकम कर्ज लेकर हंसी खुशी बेटियों के हाथ पीले करने में जुटा था। बारात आ गयी थी।

ये भी पढ़ें:दिव्यांग युवती ने शालिग्राम के साथ लिए सात फेरे, साधु-संत बने बाराती

बफे की दावत थी। कई सब्जी, मिठाई, पूड़ी, रोटियों आदि तमाम व्यंजन बनवाये गये थे। बारात चढ़त के बाद खाना खाया जाना था, लेकिन इससे पहले ही गांव के लोगों ने उपद्रव कर जमकर मारपीट कर दी। इसके चलते बारात बिना खाये बैरंग लौट गयी। रिश्तेदार भी दावत नहीं खा सके। इसके बाद जो भी खाने का सामान बना था वह बिगड़ गया। पीड़ित दलित पिता जिन बेटियों की शादी को कर्ज लेकर हंसी खुशी कर रहा था कर्ज भी चुकाता, लेकिन कर्ज होने के बाद भी उसकी बेटियां विदा न हो सकी। इसको लेकर उसका व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:अपने घर वालों को गच्चा दे गई महिला, ससुर के फोन पर भागते-भागते थाने पहुंचा पति

दुल्हन पहुंचीं थाने, दुल्हे पक्ष से वापस कराया सामान

घटना के बाद दलित बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि दोनों बेटियां परिजनों के साथ थाना रिफाइनरी पहुंच गयी। वहां उन्होंने मारपीट कर जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और बारात वापस होने के बाद एक-एक चीज वापस कराने की पुलिस से मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि अगर लड़का पक्ष के खिलाफ तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की संभावित स्थलों पर तलाश कर रही हैं। शनिवार को तीन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने लड़का पक्ष से शादी की शुरुआत से अब तक जो भी दान दहेज का सामान गया था उसे वापस करा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें