Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Transgender Rajan Singh files nomination against Atishi from Kalkaji Constituency Delhi

AAP को हमारी हाय लगेगी, सत्यानाश होगा; आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर ने भरा पर्चा

  • ट्रांसजेंडर समुदाय की उपेक्षा के लिए सत्तारूढ़ AAP सरकार की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा, ‘मैं बोलते-बोलते थक गया इनकी सरकार में, लेकिन हमारे लिए एक ट्रांसजेंडर शौचालय तक नहीं बनाया गया।’

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ ट्रांसजेंडर समुदाय ने भी अपना उम्मीदवार उताया है। इस दौरान 27 वर्षीय ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने बुधवार को इस निर्वाचन क्षेत्र से आम जनता पार्टी (इंडिया) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और इसे लोकतंत्र की एक सुंदर तस्वीर बताया। संगम विहार निवासी राजन ने अपने ट्रांसजेंडर दोस्तों और समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पीटीआई से बात करते हुए राजन सिंह ने कहा, 'आज मैंने आम जनता पार्टी इंडिया से नामांकन दाखिल किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 सालों में हमारे लिए कुछ नहीं किया और इसलिए आज दिल्ली की सबसे ताकतवर महिला, जिन्हें खड़ाऊ मुख्यमंत्री भी कहा जाता है, उनके खिलाफ मैंने नामांकन किया है।'

आखिरी पंक्ति का शख्स भी चुनाव लड़ रहा

ट्रांसजेंडर के चुनाव में खड़े हो सकने को राजन ने लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर बताया और कहा, 'यह नामांकन लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर है, जब एक ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ समाज की अंतिम पंक्ति का, ट्रांसजेंडर वर्ग का व्यक्ति नामांकन दाखिल कर रहा है। अब ट्रांसजेंडरों की आवाज को पूरा देश और पूरी दुनिया सुनेगी। क्योंकि ना हमारे लिए स्कूल है, ना हमारे लिए अस्पताल है और ना हमारे लिए कोई शौचालय की सुविधा है।

‘AAP को ट्रांसजेंडरों की हाय लगेगी, सत्यानाश होगा’

ट्रांसजेंडर समुदाय की उपेक्षा के लिए सत्तारूढ़ AAP सरकार की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा, 'मैं बोलते-बोलते थक गया इनकी सरकार में, लेकिन हमारे लिए एक ट्रांसजेंडर शौचालय तक नहीं बनाया गया। आतिशी जी तो अपने आपको बहुत इंटलेक्चुअल मुख्यमंत्री कहती हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि 10 सालों के शासनकाल में जब आपकी आम आदमी पार्टी की सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए एक शौचालय तक नहीं बनाया तो इस बार ट्रांसजेंडर समुदाय की हाय लगेगी और इस बार आम आदमी पार्टी का सत्यानाश होगा।'

राजन के पास 90 लाख रुपए की सम्पत्ति

चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, राजन सिंह के पास 92.35 लाख रुपए की संपत्ति है, जिसमें 10,000 रुपए नकद, 92 लाख रुपए मूल्य का 1,300 ग्राम सोना और उनके बैंक खाते में 25,000 रुपए शामिल हैं। बिहार से ताल्लुक रखने वाले सिंह राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर कल्याण परिषद के अध्यक्ष हैं और 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,94,515 मतदाता हैं, जिनमें 1,06,893 पुरुष मतदाता, 87,617 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की बात करें तो AAP ने यहां से आतिशी, भाजपा ने रमेश सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है और तीनों ही उम्मीदवार इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:जूता विवाद में प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR का आदेश, EC ने SHO को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें:केजरीवाल 9 तारीख को पंजाब के CM पद की शपथ लेंगे; प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्यों कहा?
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की तो शादी भी नहीं हुई उनके घर 24 वोट; बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:मैं दिल्ली का बेटा, केजरीवाल दामाद; प्रवेश वर्मा का तंज- दहेज में लिया शीशमहल
अगला लेखऐप पर पढ़ें