Hindi Newsएनसीआर न्यूज़swati maliwal and shehzad poonawala and swati maliwal also contributed to bjp win in delhi elections 2025 know reason

दिल्ली की जीत में इन दो नेताओं का भी खास योगदान, BJP को कहना चाहिए थैंक्यू, समझिए क्यों?

  • बीजेपी की जीत में शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा ऐसे भी दो लोगों का योगदान रहा जिनकी चर्चा कम हो रही है। दिल्ली फतह में बीजेपी के शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल का भी विशेष योगदान है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की जीत में इन दो नेताओं का भी खास योगदान, BJP को कहना चाहिए थैंक्यू, समझिए क्यों?

दिल्ली में आखिर भाजपा का 27 साल का वनवास खत्म हो गया। आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव किसी बुरे सपने की तरह था। जिस दिल्ली में आप ने अपनी सियासी जमीन तैयार की, तीन-तीन बार जीतकर सरकार बनाई, वहीं से बीजेपी ने उसे सत्ताहीन कर दिया। आतिशी को छोड़ दें तो अरविंद केजरीवाल और उनके तीन खास मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट गंवा बैठे। बीजेपी के यूं तो शीर्ष नेताओं से लेकर हर एक कार्यकर्ता ने इस जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया,लेकिन दो नाम ऐसे हैं जिन्हें अनसंग हीरो कहें तो गलत नहीं होगा। उनमें से एक बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला हैं तो वहीं दूसरी आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल हैं। दोनों ने आप सरकार की कमियों और कमजोरियों का खूब प्रचार प्रसार किया, जिसने दिल्ली की जनता पर भी असर डाला। आइए विस्तार से समझते हैं।

अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हैं स्वाति

स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की एक ऐसी नेता हैं जो अपनी ही पार्टी और मुख्यत:अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलती आई हैं। केजरीवाल के आवास में कथित मार पिटाई वाली घटना के बाद से स्वाति अरविंद केजरीवाल और उनके पीए विभव कुमार के खिलाफ लोहा ले चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भी उन्होंने बीजेपी को बधाई तो नहीं दी पर आम आदमी पार्टी की हार पर जरूर तंज कसा। स्वाति ने कहा कि घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल हैं। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है,सड़कें टूटी पड़ी हैं,लोगों को पानी नहीं मिल रहा,वायु प्रदूषण चरम पर है,यमुना साफ नहीं हुई। लोगों ने इन मुद्दों से त्रस्त होकर ये जनादेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने द्रौपदी के चीरहरण वाली तस्वीर पोस्ट कर भी आप पर तंज कसा।

दिल्ली चुनाव के दौरान स्वाति ने दिल्ली की खस्ताहाल हालत पर भी खूब निशाना साधा था। वह हर उस जगह गईं, वीडियो बनाया और लोगों से बातें कीं, जहां या तो कूड़े का ढेर था, सड़कें खस्ताहाल हैं और साफ पानी की समस्या है। हालांकि इस दौरान, उनसे कई बार पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ बोलने और छोड़ने को कहा गया,पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। उनके पिछले एक्स पोस्ट को देख लीजिए। स्वाति मालीवाल ने बवाना, दिल्ली में 5000 निर्माणाधीन फ्लैट्स, यमुना की सफाई पर केजरीवाल के घर का घेराव या उनके कटआउट की डुबकी, स्कूलों में छात्रों की समस्या आदि। स्वाति मालीवाल ने वो हर मुद्दे उठाए जिसे बीजेपी अलग-अलग मंचों से उठा रही थी। स्वाति ने पार्टी के अंदर रहकर केजरीवाल और उनकी पार्टी को डैमेज किया, नतीजा यह रहा कि पार्टी का 12 साल के राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

शहजाद पूनावाला ने तो स्वास्थ्य की भी परवाह नहीं की

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से आम आदमी पार्टी पर खूब हमला किया। शहजाद ने दिल्ली दर्शन नाम से एक कैंपेन चलाया। इसमें उन्होंने दिल्ली में आप सरकार के कामों की पोल पट्टी खोली। हर उस इलाके में गए जहां उन्हें व्यवस्था चरमराती दिखी। उनकी दिल्ली दर्शन सीरीज का मतलब ही ऐसी दिल्ली दिखानी थी जिसे आम आदमी पार्टी ने कभी ठीक करने या उनपर ध्यान देने की जहमत नहीं उठाई। फिर चाहे वह कूड़े के ढेर हों, खस्ताहाल सड़कें, बिजली के नंगे तार, आदि आदि।

उनके खुद के एक्स हैंडल पर जाएंगे तो आपको इस खास कैंपेन के वीडियो भी मिल जाएंगे। यहां तक की शहजाद ने अपने स्वास्थ्य तक को दांव पर लगा दिया। उन्होंने पार्टी के काम को अपने स्वास्थ्य से ऊपर रखा। लोगों ने शहजाद के इस कदम की सराहना भी की। एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों ने केजरीवाल के नाक में दम कर दिया था जमीन पर उतर कर पूरी दुनियां को Kejrwal Model का सच दिखाया। दोनों का मतलब स्वाति मालीवाल और शहजाद पूनावाला से था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें