Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Namo Bharat rapid rail passengers please pay attention trains timings will change from May 20 now service will available till 10 pm

Namo Bharat Rapid Rail : नमो भारत ट्रेनों के यात्री कृपया ध्यान दें! 20 मई से बदलने जा रही टाइमिंग; अब रात 10 बजे तक मिलेगी ट्रेन

वर्तमान में नमो भारत ट्रेन सेवाएं साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 8 आरआरटीएस स्टेशनों वाले 34 किलोमीटर लंबे सेक्शन में संचालित की जा रही हैं। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Sat, 18 May 2024 09:03 AM
share Share

Namo Bharat Rapid Rail : नमो भारत ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित खंड में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन समय 20 मई से बढ़कर रात 10 बजे तक हो जाएगा। नई समयसारिणी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन सेवा सोमवार-शनिवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध होगी।

वर्तमान में, नमो भारत ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है। नमो भारत ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ाने का उद्देश्य यात्री सुविधा को बढ़ाना है।

34 किमी रूट पर हैं 8 आरआरटीएस स्टेशन 

वर्तमान में नमो भारत ट्रेन सेवाएं साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 8 आरआरटीएस स्टेशनों वाले 34 किलोमीटर लंबे सेक्शन में संचालित की जा रही हैं। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और कॉरिडोर के बाकी हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

पीएम ने मार्च में किया था दूसरे खंड का उद्घाटन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 6 मार्च को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन के दूसरे खंड दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था। इसके बाद ट्रेन 7 मार्च से आम यात्रियों के लिए चलने लगी थी।

गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक 34 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर कुल 8 स्टेशन हैं। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन शामिल हैं।

टिकट लेने के कई विकल्प

ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को टिकट खरीदने के कई विकल्प हैं। स्टेशन पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) में नकद, कार्ड के साथ यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। इस व्यवस्था से नकदी या खुले पैसे रखने का झंझट खत्म हो गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें