दिल्ली में कुछ देखने को बचा नहीं, बस शीशमहल जाने की बहुत इच्छा: हिमंता बिस्वा सरमा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले उस बंगले को लेकर हंगामा बढ़ गया है जिसमें अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री रहे रहे थे और जिसे भाजपा 'शीशमहल' कहती है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले उस बंगले को लेकर हंगामा बढ़ गया है जिसमें अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री रहे रहे थे और जिसे भाजपा 'शीशमहल' कहती है। बंगले पर सीएजी की रिपोर्ट लीक होने के बाद भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री की घेराबंदी तेज कर दी है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री और कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल से उलझ चुके हिमंता बिस्वा सरमा ने भी तंज कहा है। हिमंता ने कहा कि शीशमहल को म्यूजियम घोषित करना चाहिए और उनके मन में भी शीशमहल देखने की बहुत इच्छा है।
सरमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल पर बंगले को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देख चुके हैं, अब शीशमहल देखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के सभी मुख्यमंत्रियों को उसमें जाकर देखने की अनुमति देनी चाहिए। असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरा तो यही मानना है कि शीशमहल को नेशनल म्यूजियम घोषित कर देना चाहिए। हमें भी मौका मिलना चाहिए एक बार देखने के लिए। शीशमहल की नकल करके हम असम में सीएम का बंगला बना सकते हैं क्या?'
उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में अब कुछ तो बाकी रहा नहीं हे देखने के लिए, एक दो बार मैं मोहल्ला क्लीनिक देखने गया, कुछ नहीं है। पहले मैं सोचता था कि मोहल्ला क्लीनिक ताजमहल जैसा होगा जाकर देखा तो कुछ नहीं। केजरीवाल ने एक ही चीज देखने लायक बनाई, शीशमहल। एक बार वह देखने की मेरे मन में इच्छा है। मैं कोशिश करूंगा। मेरे मन में बहुत इच्छा है, मौका मिलने पर मैं देखने जाऊंगा। उन्हें इसकी अनुमति देनी चाहिए। मेरी अपील है कि एक बार सभी सीएम को वहां जाने की अनुमति देनी चाहिए।'
हिमंता बिस्वा सरमा और अरविंद केजरीवाल के बीच पहले भी कई मौकों पर जुबानी जंग हो चुकी है। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को चुनौती दे चुके हैं। अब दिल्ली में चुनाव से पहले एक बार फिर इसमें तेजी आ सकती है। हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हो सकते हैं।