Hindi Newsएनसीआर न्यूज़parvesh verma says rahul gandhi offers him and says bjp win due to rss

प्रवेश वर्मा का राहुल गांधी से मुलाकात और ऑफर वाला दावा, RSS पर कहा- वही जिताते हैं चुनाव

  • नई दिल्ली सीट से उतरे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि उन्हें जब पार्टी से टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी ने ऑफर किया था। प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरे पिता जी का देहांत 2007 में हुआ था। इसके बाद 2008 और 2009 में जब पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो राहुल गांधी ने मुझे ऑफर दिया था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से उतरे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि उन्हें जब पार्टी से टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी ने ऑफर किया था। प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरे पिता जी का देहांत 2007 में हुआ था। इसके बाद 2008 और 2009 में जब पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो राहुल गांधी ने मुझे ऑफर दिया था। उनका कहना था कि आप हमारी पार्टी से लोकसभा या विधानसभा का टिकट लड़ लीजिए। लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि आपका तो आरएसएस का बैकग्राउंड है। फिर कैसे राहुल गांधी को उम्मीद थी कि आप पालाबदल कर लेंगे। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारे घर आसपास थे। शाम को कई बार हम खाना खाने के बाद टहलते तो मुलाकात भी हो जाती थी। अच्छी बात थी तो उन्हें शायद लगा होगा कि मुझे वह पटा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उनसे ANI पॉडकास्ट में सवाल किया गया कि क्या आपकी विधानसभा सीट पर आरएसएस भी प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सच बात तो यह है कि भाजपा ने अब तक के अपने इतिहास में कोई भी लोकसभा या विधानसभा का चुनाव आरएसएस के बिना जीत हासिल नहीं की। उनका यह दावा अहम है क्योंकि जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में कह दिया था कि हमें आरएसएस की जरूरत अब नहीं है। पहले हम छोटी पार्टी हुआ करता थे और तब आरएसएस की छत्रछाया में हम आगे बढ़े थे। लेकिन अब पार्टी बड़ी हो गई है और अब हमें उसकी जरूरत नहीं है। जेपी नड्डा के इस बयान को लेकर विवाद भी हुआ था और संघ में भी अंदरखाने इस पर आपत्ति जाहिर की गई थी।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल की शिकायत पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ ऐक्शन, EC ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा, पंकज चौधरी....अपने पते पर बनवा रहे फर्जी वोट, संजय सिंह का आरोप
ये भी पढ़ें:चादर बांट रहे हैं प्रवेश वर्मा, भाजपा नेता पर अरविंद केजरीवाल का नया आरोप

नई दिल्ली सीट से उतरने को लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं तो दिल्ली का बेटा हूं। मैं यहीं पैदा हुआ, पढ़ा-लिखा और जनता की सेवा की। यहीं मरना है मुझे। मैं अरविंद केजरीवाल की तरह दिल्ली का दामाद नहीं हूं, जो सब लूटकर खा ले। पश्चिम दिल्ली से होने के बाद भी नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम लोग कुछ तय नहीं करते हैं। पार्टी लीडरशिप से जो भी आदेश आता है, हम उसका पालन करते हैं। पैसे बांटने के आरोपों पर कहा कि मैं तो बांट ही रहा हूं, लूट थोड़ी रहा हूं। मैंने वोटर कार्ड देखकर इसलिए पैसे बांटे कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को कुछ न दें। वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के भी आधार कार्ड बनवा दिए हैं और उनके सारे दस्तावेज तैयार करा दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें