Traffic Chaos in Bhagalpur CM s Arrival Causes Major Jam सुबह 10 से एक बजे तक जाम की गिरफ्त में रहा पूरा शहर , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Chaos in Bhagalpur CM s Arrival Causes Major Jam

सुबह 10 से एक बजे तक जाम की गिरफ्त में रहा पूरा शहर

मुख्यमंत्री के आगमन पर कई रूटों पर परिचालन रखा गया था बंद यातायात पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
सुबह 10 से एक बजे तक जाम की गिरफ्त में रहा पूरा शहर

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कई मार्गों पर बैरिकेडिंग कर आम आदमी और गाड़ियों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल सड़क पर परिचालन अन्य लोगों और गाड़ियों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। नगर निगम और मनाली चौक की तरफ से आने वाली गाड़ियों को सुरखीकल की तरफ से मोड़ कर वाया हाउसिंग कॉलोनी होते हुए जीरोमाइल की तरफ जाने की अनुमति थी। मुख्यमंत्री का काफिला जब हवाई अड्डा से चला तो तिलकामांझी से लेकर कचहरी चौक तक परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के बाद अचानक भीड़ के कारण जाम की स्थिति हो गई। अधिकांश लोगों को रूट चार्ट की जानकारी नहीं रहने के कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक शहर के अमूमन सभी इलकों में भीषण जाम लगा रहा। जाम में घंटों स्कूली बसें भी फंसी रहीं। सुबह 11 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के आगे भी भीषण जाम लग गया था। जाम का काफिला नगर निगम चौक से लेकर कचहरी चौक तक पहुंच गया था। कचहरी चौक के समीप सभी गाड़ियों को जिला परिवहन कार्यालय सड़क की तरफ मोड़ दिया जा रहा था। इस मार्ग पर अचानक ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण जाम की स्थिति हो गई थी। वरीय पुलिस कार्यालय से लेकर कचहरी चौक के बीच एक भी यातायात या अन्य पुलिस की तैनाती नहीं की गई थी। तीन घंटे तक लगा रहा एसएम कॉलेज रोड में जाम तीन घंटे से अधिक समय तक मनाली चौक से एसएम कॉलेज की तरफ जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण कोचिंग, स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सड़क पर जाम लगने के कारण जाम का काफिला बड़ी संजरपुर से लेकर आदमपुर चौक तक पहुंच गया था। चिलचिलाती गर्मी में भीषण जाम के कारण छोटी स्कूली बसों से बच्चे उतरकर सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे थे। दोपहर 2 बजे के करीब जब्बारचक में भी जाम लग गया था। जाम का काफिला तातारपुर चौक तक पहुंच गया था। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला किस रूट से आएगा। इसकी सूचना सार्वजनिक कर दी गई थी। एहतियात के तौर कई रूट पर परिचालन बंद किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।