आंधी बारिश से विद्युत विभाग को करीब 20 लाख का नुकसान
नोएडा में शनिवार को आई तेज आंधी और बारिश से विद्युत निगम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। 500 से अधिक बिजली के खंभे और 50 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। दनकौर और जेवर क्षेत्रों में सबसे अधिक नुकसान हुआ।...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में शनिवार दोपहर बाद आई तेज आंधी व बारिश से विद्युत निगम को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। शुक्रवार को आंधी बारिश से हुए नुकसान से विभाग अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाया था कि शनिवार दोपहर को दोबारा से आई आंधी बारिश से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेपटरी हो गई। जिससे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाने में घंटों मशक्कत करते रहे। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता एसके जैन ने बताया कि शनिवार को आई आंधी बारिश कारण करीब 500 से अधिक बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।
दो उपकेंद्रों में भी खराबी आ गई। इसके अलावा करीब 50 से अधिक ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसे दुरूस्त करने में निगम के कर्मचारी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को दनकौर बिजली उपकेंद्र पर एक बड़ा नीम का पेड़ गिरने से वहां का बिजली ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एचटी बुशिंग टूट गई और ट्रांसफार्मर से तेल लीक होने लगा। इससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह बंद हो गया। आंधी बारिश के कारण विद्युत प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक नुकसान दनकौर और जेवर क्षेत्र में हुआ है। जहां ट्रांसफार्मरों पर पेड़ गिरने से पूरा कंजरवेटर क्षतिग्रस्त हो गया है और बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। बिजली विभाग की टीम लगातार विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाने में लगी हुई है। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों को बदला जा रहा है, वहीं क्षतिग्रस्त पोलों को हटाकर नए पोल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से विद्युत लाइनों के पास न जाएं और धैर्य बनाए रखें। वहीं शहरी क्षेत्र में शनिवार दोपहर को आई आंधी बारिश में सेक्टर-19, 20, 21, 24, 26, 66, फेज दो, नया गांव, इलाहाबास आदि गांवों में भी बिजली के खंभे और विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। मुख्य अभियंता के अनुसार आंधी और बारिश से विभाग को करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। शनिवार शाम तक सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सामान्य रुप से शुरू करा दी गई है। कहीं किसी प्रकार की बिजली संबंधी दिक्कतें आ रही हैं तो शिकायत व उसके निस्तारण के लिए विभाग की ओर से 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है, जहां से सभी आपात स्थिति की निगरानी की जा रही है। उपभोक्ता कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01202970431 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।