Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNurse Murder Case in Greater Noida Accused Boyfriend Arrested Revealed Through Mobile Audio Recording

रिश्ता तय होने पर प्रेमी ने की थी नर्स की गोली मारकर हत्या

रिश्ता तय होने पर प्रेमी ने की थी नर्स की गोली मारकर हत्या सेक्टर डेल्टा

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 Aug 2024 02:43 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर डेल्टा दो स्थित एक निजी अस्पताल की नर्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या करने वाले नर्स के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नर्स का रिश्ता तय होने पर आरोपी प्रेमी ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की थी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरोपी नर्स की स्कूटी और मोबाइल शव के पास छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने भी शुरुआत में नर्स की हत्या को हादसा बताया था। मूलरूप से रबूपुरा के एक गांव की रहने वाली युवती सेक्टर डेल्टा दो में अपनी बहन के घर रहती थी। युवती सेक्टर में ही एक निजी अस्पताल में नर्स थी। परिजनों के मुताबिक, आठ जुलाई की रात अस्पताल से ड्यूटी कर युवती पैदल घर लौट रही थी। सेक्टर के अंदर एक सर्विस रोड पर उसका शव पड़ा मिला था। स्कूटी भी मौके पर पड़ी थी, मोबाइल भी युवती की जेब में था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शुरुआत में घटना को हादसा बताया था। वहीं, परिजन शुरुआत से ही हत्या की आशंका जाता रहे थे। युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अभी हत्याकांड का खुलासा किया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के बाद नर्स की हत्या करने वाले आरोपी अंकित भाटी को गिरफ्तार किया गया है। अंकित मूल रूप से सुनपेड़ा बुलंदशहर का रहने वाला है। वह फिलहाल सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस को पूछताछ में अंकित ने बताया की कुछ दिनों पहले युवती से उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इस दौरान परिजनों ने युवती का किसी दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया। यह बात युवती ने अंकित को बताई थी। अंकित ने युवती से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा, लेकिन युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया। यह बात अंकित को नागवार गुजरी। इसी बात को लेकर अंकित ने प्रेमिका की हत्या करने की योजना तैयार की। अंकित को पता था कि युवती अस्पताल से कितने बजे घर जाती है। अंकित ने एक तमंचा खरीदा और घटना के दिन ऑटो से घटनास्थल पर पहुंचा और युवती को रोककर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।

शारीरिक संबंध बनाने दबाव बनाया

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। युवती ने उससे कहा था कि वह उसके साथ शादी कर ले, लेकिन वह शादी करने को तैयार नहीं था। वह दूसरी जगह हुआ रिश्ता भी तुड़वाना चाहता था। इसके लिए वह दबाव बनाता था कि शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने हैं, लेकिन युवती ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था।

मोबाइल में मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुला हत्या का राज

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित ने शातिर दिमाग से हत्या की घटना को अंजाम दिया था। अंकित दिल्ली में गाड़ी चलाता है, लेकिन घटना को अंजाम देने के लिए वह ऑटो से पहुंचा था। उसने अपनी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया। मगर युवती के मोबाइल में मिली एक ऑडियो रिकॉर्डिंग से वह फंस गया। पुलिस के मुताबिक, युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल और उसमें मिली एक ऑडियो रिकॉर्डिंग से आरोपी का पता चला। मोबाइल में मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी, जिसमें अंकित ने युवती पर सगाई तोड़ने का दबाव बनाया था। इसको लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। इसके बाद पुलिस आरोपी अंकित तक पहुंची। पुलिस ने अंकित से पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ।

युवती के भाई को शक था

पुलिस को युवती के भाई ने बताया था कि एक दिन उसकी बहन का फोन उसके पास था। इस बीच अंकित ने फोन किया, फोन युवती के भाई ने उठाया। इसके बाद अंकित इधर-उधर की बात करने लगा। भाई को इसके बाद से उस पर शक हो गया था। उधर युवती की मौत के बाद भी भाई को शक था कि किसी ने उसकी बहन की हत्या की है।

नवंबर में होनी थी शादी

परिवार ने युवती का रिश्ता तय कर दिया था। नवंबर में शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुट गए। इसी बीच अचानक एक दिन परिवार को सूचना मिलती है कि उनकी बेटी का शव सड़क पर पड़ा है। पुलिस ने इस घटना को सड़क हादसा बताया था, लेकिन परिवार को शुरुआत से शक था कि उनकी बेटी की किसी ने हत्या की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें