Noida Authority Files Case Against Four for Illegal Construction in Salarpur Village अवैध निर्माण के लिए मिट्टी भराव कराने पर केस दर्ज, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Files Case Against Four for Illegal Construction in Salarpur Village

अवैध निर्माण के लिए मिट्टी भराव कराने पर केस दर्ज

नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर गांव में अवैध निर्माण के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपियों ने प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर बिना अनुमति मिट्टी भराव करने की कोशिश की। पुलिस ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण के लिए मिट्टी भराव कराने पर केस दर्ज

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सलारपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध निर्माण की नीयत से मिट्टी भराव कराने के मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-6 के लेखपाल की ओर से आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई थी। लेखपाल धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि सलारपुर गांव में खसरा संख्या-121 और 122 प्राधिकरण की अर्जित भूमि है। इस पर बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है। गांव के चाहत भाटी, श्रद्धा भाटी, विजयपाल भाटी और राजे भाटी अवैध निर्माण करने की नीयत से इस भूमि पर मिट्टी का भराव कर रहे हैं।

इससे प्राधिकरण द्वारा निर्मित नाली भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वर्क सर्किल और भूलेख विभाग ने मिट्टी के भराव का काम रुकवा दिया। आरोपियों द्वारा संबंधित खसरे की भूमि पर देर सवेर फिर से मिट्टी भराव कर अवैध निर्माण करने की आशंका है। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि संबंधित भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण रुकवाना बेहद आवश्यक है। इस भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए पहले अनुमति लेनी होगी। उधर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। कब्जामुक्त कराने के अलावा मुकदमे दर्ज कराने की भी कार्रवाई कराई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।