बड़े स्तर पर नालों की सफाई का काम आज से शुरू होगा
-शनिवार से सेक्टर-34 व 62 में नाले की सफाई का काम शुरू किया गया नोएडा।

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से बारिश आने और अगले महीने मानसून आने को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने नालों की सफाई का काम शुरू करा दिया है। शनिवार से सेक्टर-34 में मुख्य नाले की सफाई की शुरुआत की गई। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से शहर के बाकी नालों की सफाई का काम बड़े स्तर से शुरू किया जाएगा ताकि अगले एक महीने के अंदर यह काम पूरा कर लिया जाए। बारिश होने पर शहर में जगह-जगह जलभराव हो जाता है। कुछ स्थानों पर अधिक मात्रा में पानी भर जाता है और देर तक रूका रहता है।
इसकी मुख्य वजह नाले-नालियों की ठीक ढंग से सफाई होना नहीं रहता है। पिछले साल बारिश की शुरुआत होने तक प्राधिकरण की टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। इस वजह से जलभराव की अधिक समस्या हुई थी लेकिन इस बार प्राधिकरण ने पहले ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। नोएडा में छोटे-बड़े मिलाकर करीब 150 नाले हैं। इन नालों में पूरे शहर का गंदा पानी प्रवाहित होता है। पिछले महीने नालों की सफाई के लिए जारी किए गए टेंडर अब खुलने शुरू हो गए हैं। टेंडर में एजेंसी का चयन होते ही उन्हें काम का जिम्मा सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली से आ रहे मुख्य सिंचाई नाले की सफाई का काम शुरू कराया गया है। अभी इस नाले पर सेक्टर-34 में काम शुरू कराया गया है। इसके अलावा सेक्टर-62 नाले की सफाई भी शुरू हो गई है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सोमवार व इसके बाद कुछ दिनों में अधिक संख्या में नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रयास है कि 205-25 जून तक नालों की सफाई का काफी अधिक प्रतिशत तक पूरा कर लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।