Nephew Accused of Forcibly Occupying Elderly Woman s Flat in Noida फ्लैट कब्जाने के मामले में भतीजे समेत दो पर केस, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNephew Accused of Forcibly Occupying Elderly Woman s Flat in Noida

फ्लैट कब्जाने के मामले में भतीजे समेत दो पर केस

नोएडा में एक 67 वर्षीय महिला ने अपने भतीजे प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसने 2017 में भतीजे को अपना फ्लैट रहने दिया था, लेकिन अब वह उसे खाली करने से मना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैट कब्जाने के मामले में भतीजे समेत दो पर केस

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बुजुर्ग महिला के फ्लैट पर जबरन रहने के मामले में आरोपी भतीजे के खिलाफ फेज दो थाने में नामजद केस दर्ज हुआ है। फ्लैट खाली करने के लिए कहने पर आरोपी महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौज और बदसलूकी कर रहा है। पुलिस नामजद आरोपी से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। आरोपी के खिलाफ संपत्ति पर कब्जा करने, धमकी देने व षडयंत्र करने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। दिल्ली ईस्ट निजामुद्दीन निवासी 67 वर्षीय मधु शरण ने पुलिस को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी के अपने फ्लैट को भतीजे प्रकाश श्रीवास्तव को दिया था।

प्रकाश ने मजबूरी बताकर 2017 में एक साल के लिए फ्लैट रहने के लिए लिया था। वर्ष 2019 में महिला के पति की मौत हो गई। महिला ने प्रकाश से फ्लैट को खाली करने को कहा तो वह बहाने बनाने लगा। महिला ने फ्लैट को बेचने के लिए डीलर को दिखाया तो प्रकाश ने आपत्ति जताई। फ्लैट को अपना बताकर डीलर को वापस भेज दिया। महिला ने इस बारे में प्रकाश से पूछा तो उसने फ्लैट खाली करने से साफ-साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी और उसके साथी महिला और उसके परिवार को धमकियां देकर डराने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।