Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाISKCON Temple to Host Umang Festival on September 22 in Noida

युवा भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे

नोएडा के सेक्टर-33 में इस्कॉन मंदिर समिति 22 सितंबर को उमंग फेस्टिवल का आयोजन करेगी। इस फेस्टिवल में कॉलेज के छात्र और निजी कंपनियों के कर्मचारी भाग लेंगे। मुख्य वक्ता एचजी पूंडरीक विद्यानिधि दास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 19 Sep 2024 02:08 PM
share Share

नोएडा। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा उमंग फेस्टिवल 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में बड़ी संख्या में नोएडा और दिल्ली के कॉलेजों के छात्र और निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एचजी पूंडरीक विद्यानिधि दास प्रेम, संगीत और ध्यान विषय पर युवाओं से रूबरू होंगे। सेमिनार के बाद ड्रामा और शानदार रॉक शो का आनंद उठाएंगे। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बताया कि यह त्योहार भारत के ऐसे ही युवाओं को जागरूक करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए है। उन्होंने बताया कि इस्कॉन यूथ फोरम द्वारा उमंग कार्यक्रम आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें