प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 62 स्थित आईएमएस में आयोजित दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा मैनेजमेंट नेक्सस

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 62 स्थित आईएमएस में आयोजित दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा मैनेजमेंट नेक्सस का शनिवार को समापन किया गया। इसमें पहले सत्र ग्रीन क्राफ्ट प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने सस्टेनेबल एक्सेसरीज बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद कैनवास ऑफ चेंज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ने सामाजिक मुद्दों पर छात्रों की जागरूकता और रचनात्मक सोच को दर्शाया। वही, दूसरे सत्र में में आयोजित क्वर्की फ्यूजन फैशन शो ने मंच पर रंगों और अंदाज का अनोखा संगम पेश किया, जहां छात्रों ने रीसायकल मटेरियल से बनी अनूठी वेशभूषाओं का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन रिदमिक रेवेरी नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ। आईएमएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने छात्रों के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आईएमएस नेक्सस प्रतिभाओं के विकास और उनके मंचन का एक आदर्श अवसर है। यहाँ छात्रों ने अपनी कला, चेतना और नवाचार से सभी का दिल जीता। कार्यक्रम में महाविद्यालयी प्रतिस्पर्धा में आईएमएस नोएडा, आईएमएस लॉ कॉलेज के साथ 10 कॉलेजों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।