संशोधित : अफ्रीकी मूल की महिला के रेस्टोरेंट पर पुलिस और आबकारी की टीम का छापा
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में छापेमारी की, जहाँ अफ्रीकी मूल के नागरिक अवैध शराब और बीयर के साथ पार्टी कर रहे थे। एक नाइजीरियन महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।...

रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसी जा रही थी अफ्रीकी मूल के लोग कर रहे थे पार्टी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता । सूरजपुर कोतवाली पुलिस, सीडीटी और आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को एक गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में छापेमारी की। अफ्रीकी मूल के नागरिक यहां पार्टी कर रहे थे। पार्टी में हरियाणा मार्का अवैध शराब और बीयर परोसी जा रही थी। पुलिस ने एक नाइजीरियन महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि यूपीसीडा साइट सी क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में अफ्रीकी मूल के नागरिक पार्टी कर रहे हैं।
विदेशी नागरिक कार से यहां हरियाणा से अवैध रूप से शराब लेकर आते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ गेस्ट हाउस पर छापा मारा। छापामारी के दौरान पार्टी कर रहे अफ्रीकी मूल के नागरिक भाग निकले। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट का संचालन कर रही अफ्रीकी मूल की एक महिला कैसंड्रा और उसके साथी विक्टर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल यह दोनों पैरामाउंट सोसाइटी में रह रहे थे। पुलिस ने यहां से एक कार, 179 कांच की बीयर की बोतलें, 74 बीयर की कैन और करीब बीस शराब की बोतलें बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पार्टी के लिए शराब और बीयर खरीद कर लाए थे। पुलिस ने इनके दस्तावेज के बारे में पता किया। यह दोनों आरोपी अपना वीजा दिख नहीं पाए। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से यहां छिपकर रह रहे थे। इस संबंध में एलआईयू की टीम ने इनके दस्तावेज के बारे में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।