Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाFarmers demands met in dialogue with Yamuna Authority says Rakesh Tikait

किसानों की समस्या समाधान को यीडा पहुंचे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यमुना प्राधिकरण के साथ वार्ता की, जिसमें किसानों की मांगों पर ध्यान दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 6 Aug 2024 07:09 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा। जेवर के किसानों की मांग और मुआवजे आदि के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ वार्ता की। प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों के साथ पहुंचे राकेश टिकैत ने दावा किया कि बैठक में किसानों के 64.7 फीसदी मुआवजे पर सफल वार्ता हुई है। क्षेत्र के 50 हजार किसानों को 2025 तक मुआवजा वितरित हो जाएगा। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक में राकेश टिकैत ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे का निर्माण वर्ष 2012 में पूरा होने के बाद भी 50 हजार से ज्यादा किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा नहीं मिला है। बताया कि गौतमबुद्ध नगर से आगरा तक यमुना एक्सप्रेसवे से प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा जल्द दिया जाए। इसके अलावा किसानों के लीजबैक मामलों में जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा। इस मौके पर सीईओ ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को मुआवजे की पहली किस्त सितंबर में जारी की जाएगी। 50 हजार किसानों के बीच 1,689 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा वितरित किया जाएगा। 30 सितम्बर तक 845 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दे दिया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, हाथरस, मथुरा और आगरा के किसानों की जमीन पर बना हैं। वार्ता के दौरान किसानों की अन्य मांगों को भी प्रमुखता से उठाया गया।

इन बिंदुओं पर भी मांग उठाई

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट प्रभावित किसानों के लिए विस्थापन नीति में बदलाव करते हुए परिसंपत्ति का प्रतिकर देने, भूमि अधिग्रहण से पहले सर्किल रेट बढ़ाने, आबादी को यथा स्थिति में छोड़ने, आबादी भूखंड देने व रोजगार को प्राथमिकता, बिजली दरों में बढ़ोतरी न होने, एयरपोर्ट प्रभावितों को न्यूनतम 100 वर्गमीटर का भूखंड, पुनर्वास के लिए साढ़े पांच लाख की बजाए बारह लाख रुपये देने आदि की मांग की। कई मामलों पर सीईओ व उनके बीच सहमति भी बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें