Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Throw Eggs at BJD Leader Pranab Kumar Balabantaray s Car in Jajpur Odisha

जाजपुर में धर्मशाला के पूर्व विधायक पर अंडे फेंके

जाजपुर जिले में कुछ युवकों ने बीजद नेता प्रणब कुमार बालाबंतराय की गाड़ी पर अंडे फेंके। यह घटना उस समय हुई जब वे लक्ष्मी पूजा पंडालों में दर्शन करने जा रहे थे। बालाबंतराय ने आरोप लगाया कि धर्मशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

जाजपुर (ओडिशा), एजेंसी। जाजपुर जिले में गुरुवार को कुछ युवकों ने बीजद नेता और धर्मशाला के पूर्व विधायक प्रणब कुमार बालाबंतराय की गाड़ी पर अंडे फेंके। यह घटना जिले के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के कुरीकाना गांव में हुई। उस सम बालाबंतराय विभिन्न लक्ष्मी पूजा पंडालों में दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जब बालाबंतराय एक पंडाल से लौट रहे थे। तभी कुछ युवकों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। जेनापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। अपनी गाड़ी पर अंडे फेंके जाने के बावजूद बालाबंतराय पंडालों में जाते रहे।

बालाबंतराय ने आरोप लगाया कि धर्मशाला विधायक हिमांशु शेखर साहू के समर्थक इसमें शामिल हो सकते हैं। दिवंगत मंत्री और राज्यसभा सांसद कल्पतरु दास के बेटे बालाबंतराय 2024 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार साहू से हार गए। बालाबंतराय 2014 और 2019 में बीजद के टिकट पर धर्मशाला सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे और उन्हें पार्टी नेतृत्व का करीबी माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें