Students Urged to Stay Connected to Roots at DU College Fest छात्रों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहना चाहिए: हर्ष मल्होत्रा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStudents Urged to Stay Connected to Roots at DU College Fest

छात्रों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहना चाहिए: हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता छात्रों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहना चाहिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहना चाहिए: हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता छात्रों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहना चाहिए। भारतीय शिक्षा व्यवस्था कभी भी एकांगी नहीं रही है। इसमें समग्रता पर जोर दिया गया है। उक्त बातें भारत सरकार में कॉर्पोरेट अफेयर और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज के वार्षिक उत्सव के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उल्लेख करते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की पहलों का लाभ उठाकर देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी ने 2025 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

साथ ही उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि अंतिम वर्ष के कुल विद्यार्थियों में से 68 फीसदी से अधिक ने छात्रों ने विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। कॉलेज ने विगत कई वर्षों से शिक्षा, अनुसंधान और सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए देश के शीर्ष 100 कॉलेजों में लगातार अपना स्थान बनाए रखा है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अकादमिक, खेल व अन्य प्रतिस्पर्धाओं में इस वर्ष भी बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ने के लिए कॉलेज कैंपस में शुरू किए गए ‘सहस्रधारा' प्रोजेक्ट के महत्व पर चर्चा की तथा बताया कि महाराजा अग्रसेन कॉलेज ‘जीरो वेस्ट कैंपसहै। इस अवसर पर गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार पराशर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। समारोह में अकादमिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार हिंदी विभाग की छात्रा स्वाति सुरभि को तथा सर्वश्रेष्ठ समायोजक पुरस्कार राजनीतिक विज्ञान विभाग के मनीष कुमार तथा विद्योत्मा अवार्ड अद्विका को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।