Schools Reopen in Punjab and Jammu-Kashmir After Military Conflict पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्कूल खुले, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSchools Reopen in Punjab and Jammu-Kashmir After Military Conflict

पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्कूल खुले

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण बंद किए गए पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों के स्कूल अब फिर से खुल गए हैं। गुरुदासपुर में मंगलवार को और अन्य पांच जिलों में बुधवार को स्कूल खोले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्कूल खुले

चंडीगढ़/बारामूला, एजेंसी। भारत और पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में करीब एक सप्ताह पहले बंद किए गए स्कूल बुधवार को फिर खुल गए। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरुदासपुर में स्कूल मंगलवार को फिर खुल गए, जबकि पांच अन्य सीमावर्ती जिलों अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में स्कूल बुधवार को खोले गए। स्कूल खुलने के साथ पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य रही, बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ रही। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा में स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं। जबकि, श्रीनगर में अन्य स्थानों पर स्कूल मंगलवार को ही खुल गए थे।

स्कूल खुलने से छात्र काफी उत्साहित नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।