NPL Season 3 Final Biuara Sports Club Triumphs Over Ahirauli Club बिउरा स्पोर्ट्स क्लब ने जमाया एनपीएल शील्ड पर कब्जा, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNPL Season 3 Final Biuara Sports Club Triumphs Over Ahirauli Club

बिउरा स्पोर्ट्स क्लब ने जमाया एनपीएल शील्ड पर कब्जा

(युवा पेज)व अहिरौली के बीच खेला गया। बिउरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 87 रन बनाये। वहीं अहिरौली की टीम 52 रन पर ही सिमट

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 13 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
बिउरा स्पोर्ट्स क्लब ने जमाया एनपीएल शील्ड पर कब्जा

शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नाद गांव में सोमवार देर रात एनपीएल सीजन 3 का फाइनल क्रिकेट मैच बिउरा स्पोर्ट्स और अहिरौली क्लब क्रिकेट के बीच मैच खेला गया। जिसमें बिऊरा स्पोर्ट्स क्लब ने मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा जमाया। बताया जाता है कि क्रिकेट मैच पिछले एक सप्ताह से नाद हाईस्कूल मैदान में खेली जा रही थी। एनपीएल सीजन 3 का फाइनल मैच बिउरा व अहिरौली के बीच खेला गया। बिउरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 87 रन बनाये। वहीं अहिरौली की टीम 52 रन पर ही सिमट गई। विजेता टीम को 12000 रुपये नकद व कप दिया गया।

उपविजेता को 6000 रुपये व ट्राफी दी गई। मैन ऑफ द सिरीज में टेबल फैन यासिर खान को दिया गया। मैन ऑफ द मैच मंगर कुमार को चुना गया। मौके पर नाद मुखिया कमलेश सिंह ऊर्फ झुन्ना सिंह, सरपंच पंकज सिंह, वार्ड सदस्य बॉबी सिंह, सुधांशु कुमार, सतीश कुमार, राजा सिंह, शिवम कुमार, अनुज कुमार, बंटू, रिशु, छोटू,शुभम कुमार आदि थे। फोटो नंबर-10 कैप्शन- विजेता टीम को ट्राफी देते अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।