Pakistani Army Shells Poonch and Rajouri Indian Army Responds to Ceasefire Violation मिसाइल हमला :::पुंछ और राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistani Army Shells Poonch and Rajouri Indian Army Responds to Ceasefire Violation

मिसाइल हमला :::पुंछ और राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में भी एक विस्फोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
मिसाइल हमला :::पुंछ और राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी

जम्मू, एजेंसियां। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टारों से गोलाबारी की। अधिकारियों ने कहा कि पुंछ में कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, राजौरी जिले में लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण से गोलाबारी की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा कर रही भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने एक्स पर लिखा, ‘पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है।

भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले के पंथियाल उप-मंडल में भी एक शक्तिशाली विस्फोट सुना गया, लेकिन इसका सटीक कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।