चलते-चलते : नेटफ्लिक्स ने जोड़ा एआई स्मार्ट सर्च टूल
नेटफ्लिक्स एक नई तकनीक पर काम कर रहा है, जिससे दर्शक मनपसंद फिल्में और वेब सीरीज आसानी से खोज सकेंगे। एआई स्मार्ट सर्च टूल इंसानों की तरह लिखी बातें समझता है और सही नतीजे देता है। यह फीचर फिलहाल कुछ...

नेटफ्लिक्स दर्शकों के लिए एक नई तकनीक पर काम कर रहा है, जिससे मनपसंद फिल्में और वेब सीरीज ढूंढना और भी आसान हो जाएगा। नेटफ्लिक्स ने एआई स्मार्ट सर्च टूल जोड़ा है। अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा देशों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। एआई सर्च टूल इंसानों की तरह लिखी हुई बातें समझता है और जरूरत के हिसाब से सबसे सही नतीजा देता है। अगर आप पुराने तरीके से सर्च करते हैं तो लिखेंगे रोमांटिक फिल्म और कई इस तरह की फिल्में आ जाएंगी। लेकिन एआई सर्च टूल में लिखेंगे कि मुझे ऐसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिखाओ जिसमें हैपी एंडिंग हो। फिर एआई सवाल का मतलब समझकर वही मूवीज दिखाएगा जो आपके हिसाब से सबसे श्रेष्ठ होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।