जसीडीह : रेलवे स्टेशन पर मोबाइल व पर्स चोर रंगेहाथ गिरफ्तार
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर चोरी के मामले में दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गौतम राउत और उगेन यादव पर मोबाइल और महिला यात्री का पर्स चोरी करने का आरोप है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर चोरी के मामले में दो आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम राउत के रूप में हुई है। जो कि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संथाली का निवासी है। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के बीच आरोपी मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया। दूसरा महिला यात्री का पर्स चोरी के आरोप में उगेन यादव बांका निवासी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल व पर्स बरामद किया गया है। इस संबंध में रेल थाना प्रभारी बाबू बंसी साव ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें और किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत सुरक्षाकर्मियों को दें। ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।