Two Injured in Road Accidents in Rajgarh Serious Conditions Reported अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTwo Injured in Road Accidents in Rajgarh Serious Conditions Reported

अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर

Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ जबकि दूसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा दोनों की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के सोन कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय राज कुमार अपने घर से बाइक से सोनबरसा बाजार गए थे। मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार राजकुमार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अधेड़ सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। दूसरी घटना में बिहार प्रदेश के चैनपुर भभुआ के लोहरा गांव निवासी 30 वर्षीय उदय वीर मानसिक रूप से बीमार है।परिवार के लोग उदयवीर को लेकर इलाज कराने के लिए करकोली स्थित दुर्गा मंदिर पर तांत्रिक के पास गए थे। इसी दौरान उदयवीर परिवार वालों को चकमा देकर भागा और धनसिरिया गांव के सतौहा मोड़ पर पहुचा, तभी तेज गर्मी के कारण गस्त खाकर सड़क पर गिरने से जख्मी ही गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराई। जहा हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।