Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीManipur Police Reject Claims of No Drone Involvement in Recent Attacks Rocket Remnants Found

मणिपुर में अत्याधुनिक रॉकेट के अवशेष मिले: पुलिस

मणिपुर में हाल ही में हुए ड्रोन और हाई-टेक मिसाइल हमलों के बाद अत्याधुनिक रॉकेट के अवशेष बरामद किए गए हैं। पुलिस ने लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर के दावों को खारिज किया कि हमलों में ड्रोन या रॉकेट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 02:01 PM
share Share

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में हाल ही में हुए ड्रोन और हाई-टेक मिसाइल हमलों के बाद अत्याधुनिक रॉकेट के अवशेष बरामद किए गए हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के सेवानिवृत्त महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर के हाल में एक साक्षात्कार में किए गए इस दावे को खारिज कर दिया कि हमलों में किसी ड्रोन या रॉकेट का इस्तेमाल नहीं किया गया। नायर ने मणिपुर पुलिस को ‘मैतेई पुलिस भी कहा था, जो जातीय संघर्ष में उनकी कथित पक्षपातपूर्ण भूमिका का संकेत था।

बयान को खारिज किया

पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) के. जयंत सिंह ने कहा कि यह बयान अपरिपक्व है और ऐसा लगता है कि यह उनके निजी विचार हैं। हम इसे दृढ़ता से खारिज करते हैं। ड्रोन बरामद किए गए हैं। नागरिक क्षेत्रों पर दागे गए अत्याधुनिक रॉकेटों के अवशेष बरामद किए गए हैं। ऐसे सबूतों के बावजूद, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रतिष्ठित कमांडर द्वारा इस तरह का बयान दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आईके मुइवा ने भी कहा कि यह बयान संकुचित मानसिकता को दर्शाता है।

...

छात्रों से हिंसा में शामिल न होने की अपील

राज्य में छात्रों के प्रदर्शन पर मुइवा ने कहा कि रैली और धरना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं। हम छात्रों से अपील करते हैं कि वे हिंसा में शामिल न हों। हम सोशल मीडिया मंचों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने वालों और छेड़छाड़ की गई तस्वीरों के साथ झूठे संदेश फैलाने वालों का दस्तावेजीकरण करने के लिए संबंधित सामग्री के स्क्रीनशॉट लिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें