देश विरोधी पोस्ट पर मलयालम टीवी स्टार पर मुकदमा
शब्द : 111 -------------- कोल्लम (केरल), एजेंसी सोशल मीडिया पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट

शब्द : 111 -------------- कोल्लम (केरल), एजेंसी सोशल मीडिया पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर मलयालम टीवी कलाकार अखिल मरार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोट्टारक्कारा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय भाजपा नेता ने मरार के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मरार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की गई है। पुलिस का कहना है कि मरार के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो डिलीट कर दिया गया है, इसलिए जांच से पहले वीडियो को रिकवर करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।