Major Changes in May ATM Fees Train Ticket Rules and Bank Mergers एक तारीख से एटीएम से रकम निकालना होगा महंगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMajor Changes in May ATM Fees Train Ticket Rules and Bank Mergers

एक तारीख से एटीएम से रकम निकालना होगा महंगा

मई महीने में कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क बढ़ेगा, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे और ग्रामीण बैंकों का विलय होगा। इसके अलावा, आरबीआई ने प्रवाह पोर्टल की शुरुआत की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
एक तारीख से एटीएम से रकम निकालना होगा महंगा

नई दिल्ली। मई के महीने कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर हम सब पर पड़ेगा। एटीएम से पैसे निकालने के शुल्क से लेकर ट्रेन टिकट की बुकिंग से तक कई बड़े बदलाव होंगे। इसके अलावा आरबीआई के प्रवाह पोर्टल की शुरुआत होगी जिससे सभी बैंकों, वित्तीय कंपनियों और अन्य विनियमित संस्थाओं को अपने कार्य निपटाने होंगे। एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क बढ़ेगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के शुल्क को बढ़ाने का ऐलान किया है। अगर आप एटीएम के जरिए नकदी निकाल रहे हैं, जमा कर रहे हैं या अपना बैलेंस चेक कर रहे हैं, तो निर्धारित सीमा के बाद लगने वाले शुल्क में वृद्धि की गई है। एक मई से एटीएम से निशुल्क रकम निकासी की सीमा पार करने के बाद हर निकासी पर 23 रुपये देने होंगे। यह अभी शुल्क 21 रुपये है। हर महीने बैंक के एटीएम से पांच और दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो शहरों में तीन या गैर-मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त निकासी मिलती हैं। यह शुल्क बढ़ोतरी एटीएम चलाने की लागत बढ़ने के कारण की गई है।

रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे

रेलवे भी एक मई से टिकट बुकिंग के नियम बदलेगा। अब स्लीपर और एसी कोच में प्रतीक्षा टिकट मान्य नहीं होगा। सिर्फ जनरल कोच में ही प्रतीक्षा टिकट से यात्रा हो सकेगी। टिकट बुकिंग का समय 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा, किराया और रिफंड शुल्क भी बढ़ सकते हैं.

एफडी और बचत खातों के ब्याज में बदलाव

एक तारीख से एफडी और बचत खातों में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। इन बदलावों में ब्याज दरें भी शामिल हो सकती हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले महीने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दरों को घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद बैंक लगातार अपनी ब्याज दरों में इस कटौती को समायोजित कर रहे हैं। कर्ज, जमा और बचत बैंक इस तीनों खातों पर ब्याज दरें घटाई जा रही हैं। कुछ बैंक अभी और कटौती कर सकते हैं।

ग्रामीण बैंकों का विलय होगा

11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय होगा। एक मई से एक राज्य, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की नीति लागू होगी। इससे बैंकों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस विलय योजना में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं।

प्रवाह पोर्टल से बैंकों का काम होगा सरल

भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 1 मई, 2025 से सभी बैंकों, वित्तीय कंपनियों और अन्य विनियमित संस्थाओं को प्राधिकरण, लाइसेंस और अनुमोदन के लिए कोई भी आवेदन जमा करने के लिए प्रवाह पोर्टल का उपयोग करना होगा। केंद्रीय बैंक ने विनियमित संस्थाओं को सलाह दी है कि वे पोर्टल में पहले से उपलब्ध आवेदन पत्रों का उपयोग करके रिजर्व बैंक को नियामक प्राधिकरण, लाइसेंस, अनुमोदन के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रवाह का उपयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।