Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKolkata TMC Leader Claims Conspiracy Against Junior Doctors Audio Evidence Presented

विपक्षी ताकतों ने डॉक्टरों पर हमले की साजिश रची: तृणमूल नेता

- कहा- कुछ सियासी ताकतें ममता सरकार को बदनाम करना चाहतीं कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 03:43 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने शुक्रवार को दावा किया कि कुछ विपक्षी सियासी ताकतों ने ममता सरकार को बदनाम करने के लिए प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों पर हमले की साजिश रची है। पूर्व राज्यसभा सदस्य घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऑडियो क्लिप साझा की। इसमें कथित तौर पर दो लोग 12 सितंबर की रात को नबन्ना (राज्य सचिवालय) से लौटने पर डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश रचते सुने जा सकते हैं।

आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद जारी गतिरोध के समाधान के लिए डॉक्टर 12 सितंबर को नबन्ना गए थे। हालांकि, डॉक्टरों की मांग के अनुसार राज्य सरकार बातचीत का सीधा प्रसारण करने पर सहमत नहीं हुई। इस कारण यह बैठक नहीं हो सकी।

सुरक्षा बलों को सतर्क किया

तृणमूल नेता ने कहा, ऑडियो क्लिप से स्पष्ट है कि कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला करना चाहते थे और वे फिर से हमला कर सकते हैं। हमने पुलिस और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसा न हो।

वामपंथी दलों को घेरा

घोष ने कहा कि पार्टी के पास विश्वसनीय सूचना है कि कुछ वामपंथी और उग्र वामपंथी दल प्रदर्शनकारियों के बीच घुसपैठ करने और तृणमूल सरकार को बदनाम करने के लिए हमला करने की साजिश रच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें