Kolkata Knight Riders Aim for Playoffs Against Struggling Rajasthan Royals खेल : कहीं कोलकाता का खेल न बिगाड़ दे राजस्थान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsKolkata Knight Riders Aim for Playoffs Against Struggling Rajasthan Royals

खेल : कहीं कोलकाता का खेल न बिगाड़ दे राजस्थान

कहीं कोलकाता का खेल न बिगाड़ दे राजस्थान कोलकाता, एजेंसी। गत चैंपियन कोलकाता नाइट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
खेल : कहीं कोलकाता का खेल न बिगाड़ दे राजस्थान

कहीं कोलकाता का खेल न बिगाड़ दे राजस्थान कोलकाता, एजेंसी। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने बचे सभी चारों मैच जीतने होंगे। कोलकाता को ईडन गार्डंस में रविवार को राजस्थान रॉयल्स से बचकर रहना होगा। पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुका राजस्थान कहीं कोलकाता का खेल न बिगाड़ दे। राजस्थान बचे तीनों मैच जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगा। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। कोलकाता की बड़ी चिंता घरेलू मैदान पर उनका खराब प्रदर्शन है। ईडन गार्डंस कभी उनका गढ़ हुआ करता था। इस बार उसने पांच मैचों में से यहां सिर्फ एक जीता है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। कोलकाता के स्पिनर यहां की असमान उछाल से सामंजस्य से बिठाने में नाकाम रहे हैं। उसके बल्लेबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसकी बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी दिख रही है जिसके दम पर उसकी टीम ने पिछले साल खिताब जीता था। पिछले सत्र में सुर्खियां बटोरने वाले फिनिशर रिंकू सिंह आठ पारियों में सिर्फ 169 रन बना पाए हैं। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सात पारियों में 137.50 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। सबसे ज्यादा निराश वेंकटेश अय्यर ने किया है। टीम ने उन्हें 23.75 करोड रुपये में खरीद कर उप कप्तान नियुक्त किया था। वेंकटेश 10 मैचों में सिर्फ 142 रन बना पाए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे इस सत्र में कोलकाता के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन वह क्षेत्ररक्षण के दौरान हाथ में लगी चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं ठीक हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं रविवार को मैच खेलूंगा। राजस्थान का अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। उसकी टीम ने अपने पिछले सात मैचों में से एक जीता है। उसकी नीलामी के दौरान अपनाई गई रणनीति की खामियां भी उजागर हो गई हैं। आईपीएल की नई सनसनी 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शतक लगाकर क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था। हालांकि उनसे हर समय इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है। यशस्वी में भी निरंतरता का अभाव दिख रहा है। टीम के बल्लेबाज छोटे स्कोर को बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तेज गेंदबाज आर्चर काफी महंगे साबित हो रहे हैं। ----------------- प्रसारण : दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ------------------ आमने-सामने कुल मैच : 31 कोलकाता जीता : 15 राजस्थान जीता : 14 बेनतीजा : 2 ---------------- नंबर गेम -8 विकेट से धोया था कोलकाता ने राजस्थान को उसके घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मैच में -7 साल से कोलकाता ईडन गार्डंस में राजस्थान से जीत नहीं पाया है। पिछली बार 2018 में उसने राजस्थान को मात दी थी -----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।