Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJoint Parliamentary Committee to Present Waqf Amendment Bill Report in Lok Sabha

संसद: वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी की रिपोर्ट कल लोकसभा में पेश होगी

नई दिल्ली में वक्फ (संशोधन) विधेयक की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त समिति की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश की जाएगी। समिति ने बहुमत से रिपोर्ट को स्वीकार किया, जिसमें भाजपा के सदस्यों द्वारा सुझाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
संसद: वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी की रिपोर्ट कल लोकसभा में पेश होगी

नई दिल्ली, एजेंसी। वक्फ (संशोधन) विधेयक की समीक्षा के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश की जाएगी। समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल और सदस्य संजय जायसवाल लोकसभा में रिपोर्ट पेश करेंगे। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि समिति ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रिपोर्ट सौंप दी थी। समिति ने बुधवार को बहुमत से रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों द्वारा सुझाए गए संशोधन शामिल किए गए थे। जिसके बाद विपक्ष ने इस प्रक्रिया को वक्फ बोर्डों को नष्ट करने का प्रयास करार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें