खेल : क्रिकेट - जेमिमा शतकीय पारी से रैंकिंग में 20 में पहुंचीं
जेमिमा शतकीय पारी से रैंकिंग में 20 में पहुंचीं दुबई। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स
जेमिमा शतकीय पारी से रैंकिंग में 20 में पहुंचीं दुबई। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आयरलैंड के खिलाफ दूसरे महिला वनडे में करियर के पहले शतक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गईं। 24 साल की जेमिमा 563 रेटिंग अंक के साथ तालिका में 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वह शीर्ष 20 में सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) से आगे हैं। स्मृति मंधाना 723 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ 773 अंक और श्रीलंका की चामरी अट्टापट्टू 733 अंक के साथ शीर्ष दो स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज सीरीज के शुरुआती मैच में 70 रन की पारी से पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।